Search

Chakradharpur : कोंकुवा रोलीसाई में जगत माझी ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  सोनुआ प्रखंड के देवांवीर पंचायत के कोंकुवा रोलीसाई में झामुमो के युवा नेता जगत माझी के प्रयास से करीब 20 दिनों बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से गांव में बिजली नहीं थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सांसद जोबा माझी और जगत माझी को दी. जगत माझी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया और 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की. गुरुवार को जगत माझी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें :  Patamada">https://lagatar.in/patamada-farmers-of-patamada-got-the-gift-of-cold-storage-after-16-years/">Patamada

: पटमदा के किसानों को 16 वर्ष बाद मिली कोल्ड स्टोरेज की सौगात
इस दौरान ग्रामीणों ने जगत माझी के समक्ष कोंकुवा पुलिया के एप्रोच रोड एवं सरजमहातु से रामोसाई तक सड़क निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की. मौके पर देवांवीर पंचायत के पूर्व मुखिया अमर सिंह चाकी, जानकी हेम्ब्रम, भाग एक के पंचायत समिति सदस्य जानकी चाकी, लोफर चाकी, प्यार सिंह चाकी, मंगल सिंह चाकी, रमेश चाकी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :  Goilkera">https://lagatar.in/goilkera-cleaning-done-goilkera-market-regarding-durga-puja/">Goilkera

  : दुर्गा पूजा को लेकर गोइलकेरा बाजार में हुई सफाई
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp